नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने दिया धरना

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने लंबित मांगों को लेकर बुधवार को फिर श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल गेट पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. छात्राएं बकाया स्टाइपन की राशि का भुगतान करने, जर्जर छात्रावास को दुरुस्त करने, मेस में साफ-सफाई व खाना गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 4:11 AM

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह नर्सिंग स्कूल की छात्राओं ने लंबित मांगों को लेकर बुधवार को फिर श्री गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल गेट पर हंगामा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. छात्राएं बकाया स्टाइपन की राशि का भुगतान करने, जर्जर छात्रावास को दुरुस्त करने, मेस में साफ-सफाई व खाना गुणवत्तापूर्ण मीनू के अनुसार देने की मांग कर रही थीं.

हंगामा बढ़ता देख चिकित्सकों व प्रभारी अधीक्षिका डॉ मणि दीपा मजूमदार व प्राचार्या मंजू सिंह के समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्राएं मानने को तैयार नहीं थीं. हंगामे की सूचना पर एसडीओ राजेश रौशन के निर्देश पर अस्पताल पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रशेखर ठाकुर ने छात्राओं को समझाकर शांत कराया और मांगों से संबंधित लिखित आवेदन लेते हुए एक माह के अंदर समस्याओं के समाधान की बात कही.
प्रथम वर्ष की छात्राओं का बुधवार से इंटरनल तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा आरंभ होनी थी, प्राचार्या ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि छात्राएं परीक्षा में शामिल नहीं हुई हैं. हालांकि बाद में बैठक के उपरांत छात्राओं की परीक्षा के लिए तिथि निकाली जायेगी. इसकी सूचना नोटिस बोर्ड पर लगा दी गयी है.
बकाया स्टाइपन राशि का भुगतान हो, इसके लिए विभाग में राशि आवंटन के लिए डिमांड भेजा गया है. प्राचार्या ने बताया कि संवेदक को एक सप्ताह का समय दिया गया है कि वह किचन की साफ-सफाई व गुणवत्तापूर्ण खाना परोसे, नहीं तो टेंडर निकाल नये संवेदक की नियुक्ति मेस संचालन के लिए होगी.
अधिकारियों से परामर्श इस बिंदु पर किया गया है. प्राचार्या ने बताया कि छात्राओं को 1500 रुपये की राशि स्टाइपन के मद में मिलती है. हंगामा शांत होने के बाद छात्राएं वापस छात्रावास लौटीं और मेस में बना भोजन किया. बताते चलें कि बीते मंगलवार को सब्जी में कीड़ा मिलने के बाद नाराज होकर छात्राओं ने हंगामा किया था. छात्रावास में लगभग 200 छात्राएं रहती हैं.

Next Article

Exit mobile version