प्रशासनिक कार्यालय खोजने में लोगों के छूट रहे पसीने
पटना : जिला समाहरणालय के प्रशासनिक कार्यालय कई जगहों पर बिखरे होने से लोगों को इन्हें खोजने में ही पसीने छूट रहे हैं. मुख्य कार्यालय के आसपास प्रशासनिक कार्यालयों की जानकारी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को भटकना पड़ रहा है. पटना जिला के दूर-दराज से जिला समाहरणालय पहुंचने वाले लोगों को देखने पर पहले […]
पटना : जिला समाहरणालय के प्रशासनिक कार्यालय कई जगहों पर बिखरे होने से लोगों को इन्हें खोजने में ही पसीने छूट रहे हैं. मुख्य कार्यालय के आसपास प्रशासनिक कार्यालयों की जानकारी उपलब्ध नहीं होने से लोगों को भटकना पड़ रहा है. पटना जिला के दूर-दराज से जिला समाहरणालय पहुंचने वाले लोगों को देखने पर पहले तो कुछ समझ नहीं आता है. जिस कार्यालय में काम कराने के लिए वे पहले आते होंगे.
वर्तमान में वह कार्यालय वहां नहीं है. समाहरणालय के पुराने भवनों को तोड़े जाने के कारण विभिन्न विभाग के कार्यालयों को कई जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया है. इससे लोगों को सटीक जानकारी नहीं मिल पाती है कि अमुक कार्यालय अमुक जगह व भवन में है. यह जानकारी नहीं होने के कारण मुख्य कार्यालय पहुंचनेवाले पूछ-पूछ कर परेशान होते हैं. अगर कार्यालयों की सूचीबद्ध जानकारी बड़े से पोस्टर पर उपलब्ध करायी जाती तो लोगों को परेशानी कम होती.
कई जगहों पर शिफ्ट किये गये कार्यालय
समाहरणालय के पुराने बिल्डिंग होने के कारण उसे तोड़ा जा रहा है. इस वजह से विभिन्न विभागों के कार्यालयों को बुद्ध मार्ग, छज्जुबाग के हिंदी भवन, आयकर गोलंबर के समीप विधायक अस्पताल व सैदपुर के समीप शिफ्ट किया गया है. बुद्ध मार्ग में निबंधन व स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से संबंधित कार्यालय है.
वहीं, हिंदी भवन में सूचना व जनसंपर्क, आपदा, शस्त्र, निर्वाचन, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण सहित अन्य कार्यालय है. विधायक अस्पताल के पास खनन, खाद्य आपूर्ति आदि है. सैदपुर के पास जिला शिक्षा कार्यालय है. इसके अलावा अन्य जगहों पर कार्यालय स्थापित है. लोगों को सटीक जानकारी नहीं मिलने पर इन जगहों पर जाकर खोजते रहते हैं.