बाजार समिति के दुकानदारों से कचरा शुल्क वसूलने की तैयारी

पटना : बाजार समिति से रोजाना आठ से दस हाइवा कचरा निकलता है. इस कचरे का उठाव नियमित रूप से निगम कर रहा है. अब निगम प्रशासन की ओर से बाजार समिति के दुकानदारों से कचरा शुल्क वसूलने की तैयारी की जा रही है. इसको लेकर बांकीपुर अंचल के सिटी मैनेजर ने पटना सिटी एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 4:27 AM

पटना : बाजार समिति से रोजाना आठ से दस हाइवा कचरा निकलता है. इस कचरे का उठाव नियमित रूप से निगम कर रहा है. अब निगम प्रशासन की ओर से बाजार समिति के दुकानदारों से कचरा शुल्क वसूलने की तैयारी की जा रही है.

इसको लेकर बांकीपुर अंचल के सिटी मैनेजर ने पटना सिटी एसडीओ को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि निगम अपने संसाधनों से नियमित कचरे का उठाव कर रहा है. इसको लेकर निगम एक-एक दुकानदार से कचरा शुल्क वसूल करेगा. हालांकि, कचरा शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. लेकिन, शीघ्र ही शुल्क दर निर्धारण की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
पिट बनाने का भी दिया प्रस्ताव : बाजार समिति में 300 से अधिक दुकानें हैं. इनमें फल मंडी के 45 से अधिक, मछली मंडी में 35 से अधिक, आलू-प्याज मंडी में 50 दुकानों के साथ-साथ केला मंडी की अलग दुकानें हैं.
इन दुकानों से निकलने वाला कचरा जैसे-तैसे परिसर में फेंका जा रहा है. इससे सफाई में काफी परेशानी होती है. इस परेशानी को देखते हुए निगम प्रशासन ने बाजार समिति परिसर में एक भूखंड की मांग की है, जहां कचरा रिसाइकलिंग को लेकर पिट बनाया जा सके. कचरा पिट बनने से परिसर की सफाई और कचरा निष्पादन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.
कचरा सफाई की व्यवस्था
बाजार समिति परिसर की नियमित सफाई की जिम्मेदारी पटना सिटी एसडीओ की है. लेकिन, एसडीओ की ओर से सफाई कार्य नहीं कराया जा रहा है. इससे परिसर में कचरे के ढेर के साथ-साथ गंदगी बिखरी रहती है.
स्थानीय वार्ड पार्षद की अनुशंसा पर निगम की ओर से सफाई शुरू करायी गयी है. बांकीपुर अंचल के सिटी मैनेजर कंचन कुमारी कहती हैं कि कचरा शुल्क वसूलने को लेकर नोटिस भेजा गया है. इसकी सूचना सिटी के एसडीओ को भी दी गयी है. शुल्क निर्धारण का भी काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version