नयी दिल्ली : बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) ने अपनी बसों में यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा देने के लिए अभीबस डॉट कॉम के साथ समझौता किया है. बसों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग सुविधा मंच उपलब्ध करानेवालीअभीबस डॉट कॉमने गुरुवार को एक बयान में समझौते की घोषणा की.
बयान के अनुसार समझौते के तहत 108 से अधिक मार्गों पर ग्राहकों को ऑनलाइन टिकट सुविधा देने के लिए बीएसआरटीसी ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये. इन मार्गों में दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, वाराणसी, बोध गया, औरंगाबाद, नवादा, बिहार शरीफ, पूर्णिया, आदि गंतव्य शामिल हैं. ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक स्लीपर/ नॉन-स्लीपर, एसी/ नॉन एसी बसें बुक करा सकते हैं.
इस समझौते के बारे में अभीबस के मुख्य परिचालन अधिकारी रोहित शर्मा ने कहा, ‘बीएसआरटीसी के साथ समझौते से यात्रियों को 108 से अधिक मार्गों पर टिकट की ऑलाइन बुकिंग की सुविधा मिलेगी. हमने ऑनलाइन बस सेवाओं की विश्वसनीय आपूर्ति के लिए प्रौद्योगिकी में निवेश किया है, जिसका लाभ यात्रियों को मिलेगा.’