पटना : देश में प्याज की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने 29 सितंबर ने इसके निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है. बावजूद इसके गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल भेजने के लिए 14 ट्रक से ज्यादा प्याज की तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी.
Advertisement
तस्करी को ले जाया जा रहा 14 ट्रक प्याज रक्सौल में जब्त
पटना : देश में प्याज की किल्लत को देखते हुए केंद्र सरकार ने 29 सितंबर ने इसके निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया है. बावजूद इसके गुरुवार को रक्सौल के रास्ते नेपाल भेजने के लिए 14 ट्रक से ज्यादा प्याज की तस्करी करने की कोशिश की जा रही थी. इसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एसएसबी […]
इसे कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एसएसबी (शस्त्र सीमा बल) के सहयोग से नेपाल सीमा के पास से जब्त कर लिया. सभी ट्रकों को कस्टम विभाग के रक्सौल स्थित कार्यालय में जब्त करके रखा गया है. जब्त प्याज और 14 ट्रक की कीमत संयुक्त रूप से करीब पांच करोड़ बतायी जा रही है. विभाग ने प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से तय की है.
जांच में यह पता चला कि सभी 14 ट्रकों पर लदे इन प्याज को यूपी और राजस्थान से लाया जा रहा था, जिसे एक-एक करके थोड़े अंतराल पर नेपाल सीमा पार करा दिया जाता. ताकि किसी को शक नहीं हो. नेपाल में प्याज सौ से सवा सौ रुपये प्रति किलो बिकता है. यानी दोगुना से ज्यादा का मुनाफा के कारण इतनी बड़ी मात्रा में तस्करी की जा रही थी. फिलहाल सभी ट्रकों के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement