24 को शहर में तीन प्रतियोगी परीक्षाएं, केंद्रों पर धारा 144 लागू
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 24 नवंबर को पटना सदर क्षेत्र में तीन प्रतियोगी परीक्षाएं करायी जा रही हैं. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने संबंधित केंद्रों पर धारा 144 लागू की है. यह परीक्षा […]
पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से 24 नवंबर को पटना सदर क्षेत्र में तीन प्रतियोगी परीक्षाएं करायी जा रही हैं. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी अनुपम सिंह ने संबंधित केंद्रों पर धारा 144 लागू की है. यह परीक्षा केंद्र के 200 गज की परिधि में लागू होगा.
इसमें मुख्य रूप से परीक्षा केंद्र के आस-पास जिरौक्स, प्रिंटर, मशीन एवं साइवर कैफे की दुकानें बंद रहेंगी. यहां बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा स्वच्छता निरीक्षक की लिखित प्रतियोगिता परीक्षा टीपीएस कॉलेज पटना केंद्र पर 24 नवंबर की सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है. इसी तरह से एएन कॉलेज पटना को फार्मासिस्ट की लिखित परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. यह परीक्षा भी 24 नवंबर की सुबह 10 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की गयी है.
अाशुलिपिक की परीक्षा को बनाये गये हैं 27 केंद्र : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से आयोजित अाशुलिपिक की परीक्षा के लिए पटना में 27 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों के 200 गज दायरे के अंदर धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा वक्त किसी प्रकार का विवाद, हंगामा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.