सुबह से शाम छह बजे तक पीपा पुल पर चलेंगे वाहन

पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल के चालू होने के बाद वाहनों का परिचालन गुरुवार की सुबह से आरंभ हो गया. पीपा पुल के पास कायम दलदल पर लोहे का चदरा डाल कर वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है. लाइट की व्यवस्था नहीं होने तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 6:28 AM

पटना सिटी : गायघाट पीपा पुल के चालू होने के बाद वाहनों का परिचालन गुरुवार की सुबह से आरंभ हो गया. पीपा पुल के पास कायम दलदल पर लोहे का चदरा डाल कर वाहनों का परिचालन शुरू करा दिया गया है. लाइट की व्यवस्था नहीं होने तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक ही पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन होगा. अभी पुलिस बल की तैनाती नहीं होने से दोनों तरफ से वाहनों का परिचालन हो रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि वैशाली व पटना जिला प्रशासन की ओर से पीपा पुल पर वाहनों के परिचालन के लिए तालमेल बैठाया जायेगा, तब सुबह छह बजे से एक बजे तक हाजीपुर से पटना व दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक पटना से हाजीपुर छोटे वाहनों का परिचालन होगा. विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि लाइटिंग लगाने का काम कराया जायेगा.
पीपा पुल के चालू होने की स्थिति में छोटे वाहनों का दबाव गांधी सेतु से घट गया है. गुरुवार को गांधी सेतु पर बड़े वाहन सरपट दौड़ रहे थे. यातायात पुलिस ने बताया कि शाम के समय हाजीपुर से पटना व पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा था, बाद में परिचालन सामान्य हो गया.
बताते चलें कि पीपा पुल की लंबाई दो किलोमीटर है, इसके बनाने में लगभग 185 पीपा लगाया गया है. पुल की चौड़ाई 16 फिट है. जिस पर पांच टन से कम क्षमता वाले वालों का परिचालन होगा. गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल पर छोटे वाहन का परिचालन के लिए बने पीपा पुल गायघाट से हाजीपुर में तेरिसया दियारा के पास से जुड़ता है. बीते चार वर्षों से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के पीपा पुल की सुविधा दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version