18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने माना कि नौकरियों की संख्या सीमित है, उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है, कहा…

पटना : जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि ग्रुप डी पदों के लिए पांच लाख आवेदन आये हैं. उन्होंने माना कि बेरोजगारी है. नौकरियों की संख्या सीमित है. जबकि, उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए […]

पटना : जेडीयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा है कि ग्रुप डी पदों के लिए पांच लाख आवेदन आये हैं. उन्होंने माना कि बेरोजगारी है. नौकरियों की संख्या सीमित है. जबकि, उम्मीदवारों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस समस्या को हल करने के लिए कोई तकनीक अपनाने की जरूरत है.

मालूम हो कि बिहार विधानसभा के ग्रुप डी के 186 पदों के लिए पांच लाख आवेदन आये हैं. बताया जाता है कि चपरासी, माली, गेटकीपर, सफाईकर्मी के लिए आवेदन करनेवालों में स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर, एमबीए और एमसीए डिग्रीवाले भी आवेदन किये हैं. इस संबंध में कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने गुरुवार को कहा था कि यह चिंताजनक है कि 186 ग्रुप डी पदों के लिए पांच लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं. सितंबर से साक्षात्कार चल रहा है. करीब 4,32,000 साक्षात्कार पहले ही लिये जा चुके हैं. कहा जा रहा है कि एक दिन में 1500-1600 साक्षात्कार आयोजित किये जाते हैं. एक अभ्यर्थी का इंटरव्यू दस सेकेंड तक भी नहीं चलता है, जो इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का संकेत देता है. उच्च योग्यता प्राप्त एमबीए, एमसीए, स्नातक चपरासी, माली, द्वारपाल आदि की नौकरियों के लिए आवेदन कर रहे हैं. बेरोजगारी हमारे देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें