ग्रुप डी में उच्च डिग्री धारकों के आवेदन करने पर बोले मंत्री, इसमें सरकार क्या कर सकती है?

पटना : बिहार विधानसभा में 166 ग्रुप-डी के रिक्त पदों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए और एमसीए डिग्री धारकों सहित लगभग पांच लाख आवेदक के आने पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि ‘नियुक्ति पानेवाले लोग अपनी इच्छा से आवेदन देते हैं. ये नहीं कि उनको सरकार कहती है कि आप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 8:44 AM

पटना : बिहार विधानसभा में 166 ग्रुप-डी के रिक्त पदों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए और एमसीए डिग्री धारकों सहित लगभग पांच लाख आवेदक के आने पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि ‘नियुक्ति पानेवाले लोग अपनी इच्छा से आवेदन देते हैं. ये नहीं कि उनको सरकार कहती है कि आप यहीं पर आवेदन दीजिए. तो इसमें सरकार क्या कर सकती है? जो मेरिटोरियस है, उसका सलेक्शन होगा.’

मालूम हो कि बिहार विधानसभा में ग्रुप-डी के 166 पदों के लिए कुल आठ पदों चालक, पुस्तकालय परिचारी, क्रमपत्र वितरक, कार्यालय परिचारी, कार्यालय परिचारी (दरबान), कार्यालय परिचारी (सफाईकर्मी), कार्यालय परिचारी (माली), कार्यालय परिचारी (फर्राश) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे. इसके लिए अधिकतम 56900 रुपये के अलावा नियमानुसार अन्य अनुमान भत्ते दिये जाने की बात कही गयी है. मालूम हो कि आवेदन करने के लिए न्यूनतम वांछित योग्यता मैट्रिक या समकक्ष अनिवार्य था. इसके बावजूद स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए और एमसीए डिग्री धारकों सहित करीब पांच लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

बिहार विधानसभा में रिक्तियों का विज्ञापन…देखें

Next Article

Exit mobile version