घर से निकले बालू सप्लायर की बाइपास पर मिली लाश, मॉर्निक वॉक को निकले परिजनों ने देखा शव

फुलवारीशरीफ : पटना में शुक्रवार की सुबह 6 बजे रामकृष्णा नगर इलाके में बाइपास पर गिट्टी बालू सप्लायर सत्यानंद राय (45) की लाश देख सनसनी फैल गयी. गिट्टी बालू सप्लायर सत्यानंद राय शुक्रवार की अहले सुबह बाइक से चार बजे किसी काम से निकले थे और दो घंटे बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 9:14 AM

फुलवारीशरीफ : पटना में शुक्रवार की सुबह 6 बजे रामकृष्णा नगर इलाके में बाइपास पर गिट्टी बालू सप्लायर सत्यानंद राय (45) की लाश देख सनसनी फैल गयी. गिट्टी बालू सप्लायर सत्यानंद राय शुक्रवार की अहले सुबह बाइक से चार बजे किसी काम से निकले थे और दो घंटे बाद मॉर्निंग वॉक पर निकले परिजनों ने ही सड़क पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो अस्पताल ले गये.

घटनास्थल के पास ही उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त पड़ी थी. परिजन पहले स्थानीय निजी हॉस्पिटल फिर पीएमसीएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. यहां से लाश लेकर परिजन पटना सेंट्रल स्कूल के पीछे घर ले कर चले गये. गिट्टी बालू सप्लायर सत्यानंद की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों ने ही रामकृष्णा नगर थाना को सूचना दिया. परिवार वालों का कहना है कि पुलिस सीमा विवाद में ही उलझी रही. राम कृष्णा नगर थाना की पुलिस पटना सेंट्रल स्कूल के पीछे खेमनिचक में मृतक के घर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच ले गयी. पुलिस भी इसे दुर्घटना ही मान रही है. पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण का स्पष्ट होगा. आशंका जाहिर की जा रही है की भोर में बाइक से निकले बालू सप्लायर सत्यानंद राय की बाइक में अज्ञात तेज रफ्तार वाहन धक्का मारते हुए फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version