उग्रवादियों को प्रतिबंधित हथियार सप्लाइ करने वाले पर आरोपपत्र दाखिल
पटना : माओवादियों व उग्रवादियों को प्रतिबंधित हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में दीमापुर नागालैंड निवासी निगंदाम संगलम उर्फ निनकॉन एकंन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. यह आरोप पत्र शुक्रवार को एनआइए के विशेष जज दीपक कुमार की अदालत में दाखिल किया गया. एनआइए ने अभियुक्त के खिलाफ यूएनपीसी की धारा […]
पटना : माओवादियों व उग्रवादियों को प्रतिबंधित हथियारों की आपूर्ति करने के मामले में दीमापुर नागालैंड निवासी निगंदाम संगलम उर्फ निनकॉन एकंन के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है. यह आरोप पत्र शुक्रवार को एनआइए के विशेष जज दीपक कुमार की अदालत में दाखिल किया गया. एनआइए ने अभियुक्त के खिलाफ यूएनपीसी की धारा 16, 17, 18 बी व 19 और भादार्थ की धारा 414, 467, 468, 471 व 474 आर्म्स एक्ट की धारा 25 1 (1-A), 25 (1AA), 25 (1B) 26 व 35 में दाखिल किया है.
उक्त मामले का खुलासा तब हुआ जब पूर्णिया के मुकेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार व सूरज सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने इन लोगों के पास से काफी संख्या में प्रतिबंधित हथियार व विस्फोटक पदार्थ व गोली बरामद किया. इनकी गिरफ्तारी पर पूर्णिया के बसइ थाना में सात फरवरी को कांड संख्या 35/19 को दर्ज हुआ था. बाद में मामला एनआइए को सौंप दिया गया. एनआइए आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. एनआइए की जांच में पता चला कि अभियुक्त निगंदाम संगलम अपने अन्य साथियों के साथ मणिपुर सीमा पार नागा उग्रवादियों से संपर्क कर बड़े पैमाने पर घातक व अत्याधुनिक हथियारों का भारत में आतंकी हमला हेतु उग्रवादियों व माओवादियों को मुंगेर समेत अन्य राज्यों में हथियारों की सप्लाइ करता था. छापेमारी के दौरान अभियुक्त मुकेश के पास से बुलेट प्रूफ जैकेट, एके 47 राइफल, पिस्टल, जिंदा कारतूस, हथियार सप्लाइ से जुड़े कागजात बरामद किये गये थे.