अनंत सिंह के खिलाफ नहीं हो सका आरोप का गठन, अब सुनवाई 29 को
पटना : एमपीएमएलए के विशेष मजिस्ट्रेट राजीव रंजन की अदालत में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आरोप का गठन नहीं हो सका. बेऊर थाना कांड संख्या 188/2015 में मामले की सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के अधिवक्ता सुनील कुमार ने आरोप विमुक्ति आवेदन दाखिल कर अदालत से आरोप गठन से विमुक्ति करने […]
पटना : एमपीएमएलए के विशेष मजिस्ट्रेट राजीव रंजन की अदालत में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के खिलाफ आरोप का गठन नहीं हो सका. बेऊर थाना कांड संख्या 188/2015 में मामले की सुनवाई के दौरान अनंत सिंह के अधिवक्ता सुनील कुमार ने आरोप विमुक्ति आवेदन दाखिल कर अदालत से आरोप गठन से विमुक्ति करने का निवेदन किया. कोर्ट ने संबंधित आवेदन पर सुनवाई के लिए 29 नवंबर की तारीख निश्चित की है.
वहीं, दूसरी ओर इस मामले में जेल में बंद अभियुक्त पूर्व सांसद विजय कृष्ण व विधान पार्षद रितलाल यादव को बेऊर जेल से विशेष अदालत में पेश किया गया. यहां बता दें कि बेऊर थाने की पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर 17 सितंबर 2015 को जब छापेमारी की गयी तो अभियुक्तों के पास से जेल में प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गयी थी. इसके बाद संबंधित अभियुक्तों के खिलाफ बेऊर थाने में मामला दर्ज कराया गया था.