Loading election data...

बाल ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़ कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ने वाले को लगा करारा झटका : सुशील मोदी

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद अचानक जिनका पुत्र मोह बढ़ गया था और जो बेलगाम महत्वाकांछा के चलते बाल ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ने लगे थे, उनकी मौकापरस्ती को करारा झटका लगा है. सबेरे-सबेरे मुम्बई में फणनवीस सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 10:10 PM

पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नेट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के बाद अचानक जिनका पुत्र मोह बढ़ गया था और जो बेलगाम महत्वाकांछा के चलते बाल ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़कर कांग्रेस की चौखट पर नाक रगड़ने लगे थे, उनकी मौकापरस्ती को करारा झटका लगा है. सबेरे-सबेरे मुम्बई में फणनवीस सरकार का गठन राज्य में राजनीतिक स्थिरता और विकास का नया सबेरा लायेगा.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन के नेता देवेंद्र फणनवीस को सरकार बनाने का स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन समान विचारधारा के आधार पर बनी 30 साल पुरानी मित्रता को तोड़कर शिवसेना सत्ता के लिए कुछ भी करने पर उतर गयी थी. देश की आर्थिक राजधानी में जिन लोगों ने अनिश्चय की रात महीने भर लंबी कर दी थी, उन्हें सबक सिखाया जा चुका है. इससे महाराष्ट्र ही नहीं, झारखंड-बिहार सहित पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version