पटना:बिहारके उपमुख्यमंत्रीसुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करराजदपर बड़ा हमला बोला है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि बिहार की राबड़ी सरकार में कांग्रेस के सभी 35 विधायक मंत्री बनकर सत्ता की मलाई काट रहे थे, इसलिए उस दौर में हुए भ्रष्टाचार के आरोपों से वे बच नहीं सकते. केंद्र और राज्य में अब जब भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस वाली सरकार है, तब कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी हुई है. महाराष्ट्र में इनकी दाल नहीं गली और सत्ता में आकर लूटने के दरवाजे बंद होते चले गये. उन्होंने कहा कि जिनके पेट पर लात पड़ी, उन्होंने अपनी वेदना प्रकट करने को मार्च निकाला था इसलिए जनता ने इसे पूरी तरह नकार दिया.
सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो लोग महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने और नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया रात में शुरू होने पर विलाप कर रहे हैं, उन्हें जानना चाहिए कि भारत को आजादी भी आधी रात को ही मिली थी. यूनियन जैक रात में उतारा गया था. नवरात्र में शक्ति की साधना और दीपावली में लक्छमी-पूजा का अनुष्ठान भी रात में ही होता है. संस्कृति और इतिहास से कटे लोग जनता से क्या जुड़ेंगे?
कांग्रेस पर हमला तेज करते हुए सुशील मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेसनीत यूपीए सरकार के समय दिल्ली में कोल ब्लाक आवंटन से लेकर राष्ट्रमंडल खेल तक में करोड़ों रुपये के घोटाले हुए. महाराष्ट्र में आदर्श सोसायटी घोटाला उजागर हुआ. जिनके शासन में 10 लाख करोड़ का बैंक एनपीए घोटाला हुआ, वे बैंकों की हालत खराब करने के लिए जिम्मेवार हैं. यही लोग उल्टे बैंकिंग प्रणाली को मजबूत करने वाली नरेंद्र मोदी सरकार पर अनर्गल आरोप लगाते हैं.