Loading election data...

पटना में जाप कार्यकर्ताओं के पथराव से गांधी मैदान के थानेदार घायल

पटना : जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की अध्यक्षता में निकाली गयी जनक्रांति मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर पथराव किये. इस दौरान गांधी मैदान के थानेदार सुनील कुमार सिंह घायल हो गये. कार्यकर्ताओं की तरफ से फेंका गया पत्थर थानेदार के दाहिने हाथ पर लगा. इस कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 7:06 PM

पटना : जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव की अध्यक्षता में निकाली गयी जनक्रांति मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर पथराव किये. इस दौरान गांधी मैदान के थानेदार सुनील कुमार सिंह घायल हो गये. कार्यकर्ताओं की तरफ से फेंका गया पत्थर थानेदार के दाहिने हाथ पर लगा. इस कारण उनके हाथ में काफी चोटें आ गयी. कलाई के ऊपर का हिस्से से खून बह रहा था.

घायल थानेदार को उनकी टीम पहले थाना लेकर पहुंची, इसके बाद मेडिकल टेस्ट कराने के लिए उन्हें पुलिस हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं जानकारों की माने तो जन अधिकार पार्टी को जनक्रांति मार्च के लिए जिला प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली थी. इस कारण प्रशासन ने भट्टाचार्य रोड मोड़ पर ही मार्च को रोकने के लिए बैरियर बना दिया था. मजिस्ट्रेट व पुलिस की तरफ से पार्टी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए काफी समझाया गया. लेकिन कार्यकर्ता बार-बार राजभवन जाने की मांग पर अड़े रहे.

Next Article

Exit mobile version