राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में शामिल होंगे बिहार के 30 बच्चे

पटना : 27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहत तारामंडल में तीन दिवसीय कार्यशाला रविवार को समाप्त हुई. इस कार्यशाला में राज्य भर से चुने गये 50 बाल वैज्ञानिकों की परियोजना में से 30 उत्कृष्ट परियोजना को राष्ट्रीय स्तर लिये चुना गया. इस अवसर पर 30 चयनित बाल वैज्ञानिकों ने रविवार को पोस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 11:30 PM

पटना : 27वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2019 के तहत तारामंडल में तीन दिवसीय कार्यशाला रविवार को समाप्त हुई. इस कार्यशाला में राज्य भर से चुने गये 50 बाल वैज्ञानिकों की परियोजना में से 30 उत्कृष्ट परियोजना को राष्ट्रीय स्तर लिये चुना गया.

इस अवसर पर 30 चयनित बाल वैज्ञानिकों ने रविवार को पोस्टर पदर्शनी लगाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने 30 चयनित बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाये गये पोस्टर प्रदर्शनी की सराहना करते हुए प्रोत्साहन राशि के रुप में 5100 रुपये नकद एवं प्रमाण-पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया.

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से नयी तकनीक की जानकारी प्राप्त करने और शोध कार्य करने को प्रेरित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने स्वागत गान की शानदार प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया. 30 चयनित बाल वैैज्ञानिक 27 से 31 दिसंबर को केरल के तिरुअंनतपुरम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में भाग लेंगे.

बाल विज्ञान कांग्रेस के स्टेट कॉडिनेटर डॉ फुलगेंद्र ने बताया की 23 दिसंबर को बिहार के 30 चयनित बाल वैज्ञानिक केरल जायेंगे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक संजीव कुमार ने कहा कि अध्ययन और शोध कार्य में प्रोजेक्ट का बड़ा महत्व है. कार्यक्रम की अध्यक्षता सांयस फॉर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने किया.

Next Article

Exit mobile version