रघुनाथपुर में चटकी रेलवे पटरी, टला बड़ा हादसा
बक्सर/पटना : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर शनिवार की देर रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक रघुनाथपुर स्टेशन के समीप अपलाइन की पटरी टूट गयी, जबकि कुछ ही घंटे बाद उस ट्रैक पर राजधानी सहित अन्य ट्रेनें गुजरने वाली थी. जानकारी मिलने ट्रैकमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद […]
बक्सर/पटना : दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर शनिवार की देर रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक रघुनाथपुर स्टेशन के समीप अपलाइन की पटरी टूट गयी, जबकि कुछ ही घंटे बाद उस ट्रैक पर राजधानी सहित अन्य ट्रेनें गुजरने वाली थी. जानकारी मिलने ट्रैकमैन ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद अपलाइन का परिचालन करीब एक घंटा तक बाधित रहा. पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारु रूप से बहाल हो सका. राहत की बात रही कि घटना के समय तत्काल किसी ट्रेन का आवागमन नहीं था. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शनिवार की रात करीब दो बजे अचानक रघुनाथपुर स्टेशन के समीप अप लाइन की पटरी टूटने की सूचना पैनल रूम को मिली. इसके बाद मैसेज फ्लैश होते ही अधिकारी घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक की मरम्मत कर ली गयी. इस दौरान अप लाइन का परिचालन ब्लॉक रखा गया. वहीं, कई ट्रेनों को भी जहां-तहां रोका गया. बक्सर स्टेशन मास्टर रंजन कुमार ने बताया कि घटना शनिवार की रात 2 से 3 बजे की है. पटरी टूटने की सूचना मिलते ही पटरी की मरम्मत करायी गयी. उन्होंने बताया कि ठंड के चलते पटरी चटकी है. इसके बाद परिचालन को सुचारु रूप से चालू किया गया.