55 किलो सोना लूटकांड में तीन लुटेरों की हुई पहचान, जानें कौन हैं वो

हाजीपुर : नगर थाने के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से लगभग 21 करोड़ रुपये के 55 किलो सोना लूटकांड में शामिल छह अपराधियों की तस्वीरें पुलिस ने जारी की हैं. इनमें दो वैशाली जिले के लालगंज व बिदुपुर के रहनेवाले बताये गये हैं और एक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय का रहनेवाला है. वहीं, तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2019 9:11 AM

हाजीपुर : नगर थाने के सिनेमा रोड में मुथूट फाइनेंस से लगभग 21 करोड़ रुपये के 55 किलो सोना लूटकांड में शामिल छह अपराधियों की तस्वीरें पुलिस ने जारी की हैं. इनमें दो वैशाली जिले के लालगंज व बिदुपुर के रहनेवाले बताये गये हैं और एक समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय का रहनेवाला है. वहीं, तीन अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है.

पुलिस ने रविवार को लूटकांड में शामिल लालगंज थाने के बलुआ बसंता निवासी वीरेंद्र शर्मा, बिदुपुर थाने के गोखुलपुर के मुकुल कुमार राय के अलावा समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाने के साहपुर पमरा निवासी विकास झा की तस्वीरें जारी कीं. साथ ही तीन अज्ञात अपराधियों की तस्वीरें भी जारी की गयी हैं. पुलिस ने सूचना देने वाले को पुरस्कार राशि देने की भी घोषणा की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र शर्मा और विकास झा छह फरवरी को मुजफ्फरपुर में मुथूट फाइनेंस से लगभग नौ करोड़ के 31 किलो सोना लूटकांड में शामिल थे. वीरेंद्र घटना का मास्टरमाइंड बताया गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है. वहीं, मुकुल को औद्योगिक थाने की पुलिस ने आर्म्स व गांजे के साथ जेल भेजा था. बाद में वह रिमांड होम से भाग गया था.

इधर, रविवार को दोपहर बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री व डॉग स्क्वायड की टीम ने भी काफी देर यहां मामले की जांच की और कई अहम सबूत जुटाये. डीआइजी (एसटीएफ) विनय कुमार व आइजी गणेश कुमार ने भी यहां पहुंचकर जांच की. आइजी (ऑपरेशन) सुशील मान सिंह खोपड़े ने बताया कि टेक्निकल टीम के अलावा पुलिस की पांच टीमें मामले की जांच कर रही हैं. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
इन लुटेरों की हुई पहचान
वीरेंद्र शर्मा, पिता- राजेंद्र शर्मा, बलुआ बसंता, लालगंज, वैशाली
विकास झा, पिता- विजय शंकर झा, साहपुर पगरा, दलिसंह सराय, समस्तीपुर
तीन लुटेरों की अभी पहचान नहीं हुई, उनकी भी तस्वीरें पुलिस ने कीं जारी
मुकुल कुमार राय, पिता- राजकुमार िसंह, गोखुलपुर, बिदुपुर,वैशाली

Next Article

Exit mobile version