पटना : लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों पर की जाये कार्रवाई : कांग्रेस
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कांग्रेस की जन वेदना मार्च पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने लाठी व आंसू गैस […]
पटना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा ने कांग्रेस की जन वेदना मार्च पर लाठीचार्ज करने वाले दोषी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे थे, जिन पर पुलिस ने लाठी व आंसू गैस छोड़े. उन्होंने कहा कि यह तो कांग्रेस की अभी झांकी है, अभी पूरा पिक्चर बांकी है. देश में भयंकर मंदी, बेरोजगारी, गिरती शिक्षा व्यवस्था, किसान की दयनीय स्थिति के लिए जिम्मेदार सरकार के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा.
कांग्रेस पार्टी के लोग अब जग चुके हैं. किसी भी गलती के लिए अब कोई जगह नहीं है. वहीं, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रो उमाकांत सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि यह शर्मनाक घटना है जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वह कम है.