पटना : शहर के 23 पंप हाउस का पानी पीने लायक नहीं

पटना : जलजमाव के बाद नगर-निगम प्रशासन ने शहर में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 112 पंप हाउस के पानी के सैंपल पीएचइडी लैब में जांच को लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि 23 पंप हाउस का पानी पीने लायक नहीं है. इनमें बांकीपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र अंचल की पीसी कॉलोनी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 8:44 AM
पटना : जलजमाव के बाद नगर-निगम प्रशासन ने शहर में पानी की गुणवत्ता जांच के लिए 112 पंप हाउस के पानी के सैंपल पीएचइडी लैब में जांच को लिए भेजे थे. जांच रिपोर्ट में पाया गया कि 23 पंप हाउस का पानी पीने लायक नहीं है. इनमें बांकीपुर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र अंचल की पीसी कॉलोनी के जे सेक्टर, एएन कॉलेज, संदलपुर, महेंद्रू, बहादूर हाउसिंग सेक्टर छह व सात और अन्य पंप हाउस शामिल हैं. जबकि 89 पंप हाउस का पानी पीने लायक पाया है.
जांच करने वाले अधिकारियों की मानें तो पंप हाउस के पानी की जांच रिपोर्ट एक माह बाद मिली है. पीएचइडी जांच लैब की ओर से यह रिपोर्ट नगर विकास और नगर निगम को दे दी गयी है. नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी व जनसंपर्क अधिकारी सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि 112 पंप हाउस की पानी जांच करायी गयी थी, जिनमें में 23 पंप हाउस की पानी की गुणवत्ता खराब पायी गयी, जिसे जल्द ठीक करा लिया जायेगा. हालांकि, इससे घबराने की बात नहीं है. मालूम हो कि इस जांच से पहले भी केंद्रीय मानक ब्यूरो की ओर से पटना से 20 सैंपल लिये गये थे, जिसकी जांच रिपोर्ट में पानी पीने लायक नहीं बताया गया था.

Next Article

Exit mobile version