11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी : रवि की हत्या मामले में आरोपित रिमांड पर

पटना सिटी : पुलिस ने पूर्व पार्षद गीता देवी व समाजवादी पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह के पुत्र रवि की हत्याकांड में न्यायालय में आत्मसमर्पण किये मुख्य अरोपी नौलाख को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ किया है. पुलिस इस मामले में आत्मसमर्पण किये दूसरे आरोपित पप्पू यादव को भी रिमांड पर लेने […]

पटना सिटी : पुलिस ने पूर्व पार्षद गीता देवी व समाजवादी पार्टी के नेता देवेंद्र सिंह के पुत्र रवि की हत्याकांड में न्यायालय में आत्मसमर्पण किये मुख्य अरोपी नौलाख को दो दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ किया है. पुलिस इस मामले में आत्मसमर्पण किये दूसरे आरोपित पप्पू यादव को भी रिमांड पर लेने की तैयारी में लगी है. बाइपास थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि न्यायालय से मिले अनुमति के बाद दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.
दरअसल बीते 17 नवबंर को रवि की हत्या रानीपुर पैजाबा स्थित घर के पास उस समय कर दिया गया, जब आरोपित नौलखा की बाइक व रवि की कार में मामूली टक्कर हुई थी. इसी विवाद में आरोपितों ने आकर रवि की हत्या कर दी. हालांकि पिता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में आठ लोगों को आरोपित किया गया था. जो अब भी फरार हैं. पुलिस टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कह रही है.
शक में हुई जैकर की हत्या
पटना सिटी. खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरहट्टा निवासी राहुल जैकर उर्फ सूरज की हत्या श्मशान घाट पर इस बात के शक में हो गयी कि दीपक के साथ बाइक से आने के क्रम में अगमकुआं थाना के अगमकुआं उपरि सेतु के पास दीपक को गोली मार जख्मी करने व उपचार के दौरान दीपक की मौत में राहुल का हाथ तो नहीं. इसी शक ने दीपके दाह संस्कार में शामिल होने आये राहुल को गोलियों से भून मार डाला.
दरअसल खाजेकलां पुलिस राहुल की हत्याकांड में पकड़े गये दो अभियुक्तों से पूछताछ में इसी नतीजे पर पहुंची है. हालांकि इस मामले में दस अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. खाजेकलां थाना की पुलिस की माने तो दस आरोपियों के नाम सामने आये है. जो चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें