पटना : तेज रफ्तार कार ने दो राहगीरों को रौंदा
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो राहगीर घायल हो गये. इसमें एक का पैर टूट गया तो दूसरे के हाथ व सिर में चोटें आयी हैं. घटना सोमवार की देर शाम की है, जहां आश्रम के काम से जा रहे उमेश दास […]
पटना : गांधी मैदान थाना क्षेत्र के गोलघर के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो राहगीर घायल हो गये. इसमें एक का पैर टूट गया तो दूसरे के हाथ व सिर में चोटें आयी हैं.
घटना सोमवार की देर शाम की है, जहां आश्रम के काम से जा रहे उमेश दास और उसके दोस्त को कार चालक ने टक्कर मार दी. इससे उमेश को गंभीर चोटें आयी हैं. वहीं दुर्घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. लोगों ने बताया कि टक्कर के बाद एसटीएफ के जवानों की गाड़ी जा रही थी जो बाल-बाल बच गयी.
निजी के बाद पीएमसीएच अस्पताल में रेफर हुआ उमेश : घटना के बाद आसपास के लोगों ने गोलघर के पास पास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उमेश कुमार के पैर का एक्सरे जांच कराने केबाद टूटने की पुष्टि की. मौके पर पहुंची गांधी मैदान थाने की पुलिस ने पीड़ित का बयान लेते हुए पीएमसीएच में भर्ती कराया.
गांधी मैदान थाने के प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उमेश कुमार झारखंड का रहने वाले हैं. आश्रम के काम से वह पटना आये थे. उनको अधिक चोटें आयी है, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखा जा रहा है, जल्द ही कार नंबर के आधार पर गाड़ी चलाने वाले आरोपित को पकड़ कार्रवाई की जायेगी.