पटना सिटी : एनएमसीएच के गेट पर नवजात को छोड़ मां फरार
पटना सिटी : एक मां ममता को शर्मसार करते हुए जिगर के टुकड़े को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गयी. अस्पताल के नर्स व डॉक्टर तीमारदार बन सेवा कर रहे हैं. यह घटना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है. बताया जाता है कि रात को अस्पताल में उपाधीक्षक कार्यालय के समीप में नवजात के […]
पटना सिटी : एक मां ममता को शर्मसार करते हुए जिगर के टुकड़े को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गयी. अस्पताल के नर्स व डॉक्टर तीमारदार बन सेवा कर रहे हैं. यह घटना नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है. बताया जाता है कि रात को अस्पताल में उपाधीक्षक कार्यालय के समीप में नवजात के रोने की आवाज सुन कर गार्ड वहां पहुंचा और देखा झोले से नवजात की आवाज आ रही है. गार्ड ने इसकी सूचना अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण को दी.
प्रभारी अधीक्षक ने गार्ड को नर्सों की मदद से नवजात लड़के को उपचार के लिए निक्कू अर्थात नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराने का आदेश दिया. शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी अधीक्षक के निर्देश के आलोक में नवजात को उपचार के लिए निक्कु में डॉ सुजीत कुमार की यूनिट में भर्ती करा दिया गया है. उपचार के बाद निक्कू में भर्ती नवजात स्वास्थ्य है.
उसका उपचार चल रहा है. उपाधीक्षक ने बताया कि नवजात की देखभाल के लिए नर्स व डॉक्टरों को भी निर्देश दिया गया है. नवजात के स्वस्थ होने के उपरांत उसे कहां भेजा जायेगा, यह अस्पताल प्रशासन बाद में तय करेगा. अभी तक बच्चे को लेने कोई नहीं आया है. हालांकि अस्पताल में नवजात को छोड़ने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी वर्ष 2017 में 24 नवंबर को शिशु रोग विभाग के पास नवजात बच्ची को छोड़ कर युवती फरार हो गयी थी. उसी वर्ष अस्पताल के नेत्र विभाग के समीप में तीन वर्ष की एक बच्ची को छोड़ कर परिजन फरार हो गये थे. जिसका शिशु रोग इमरजेंसी में उपचार कराने के बाद तीन वर्ष की बच्ची को चाइल्ड लाइन भेजा गया.