पटना :अनशन में शामिल होंगे महागठबंधन के नेता

पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को मिलर हाइस्कूल के मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे बिहार की हालत खराब है. सरकार में संवेदनशीलता नहीं है. महात्मा गांधी ने भी आमरण अनशन किया था, आज हम भी गांधी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2019 9:41 AM
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा सोमवार को मिलर हाइस्कूल के मैदान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरे बिहार की हालत खराब है. सरकार में संवेदनशीलता नहीं है. महात्मा गांधी ने भी आमरण अनशन किया था, आज हम भी गांधी के बताये हुए रास्ते पर चल रहे हैं.
जब तक बिहार सरकार केंद्रीय विद्यालय खोलने का आदेश नहीं देगी. तब-तक मेरा आमरण अनशन चालू रहेगा. आमरण अनशन में महागठबंधन के सभी नेता मौजूद रहेंगे. केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव के लिए नवादा के सांसद एवं लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान, सांसद गिरिराज सिंह, नवादा के विधायक से भी हमारी बात हुई है. सरकार की ओर से किसी तरह की कोई पहल नहीं करने के बाद आमरण अनशन किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version