पटना : जनवरी से शेल्टर होम की ऑनलाइन निगरानी
पटना : राज्यभर के 106 गृहों में रह रहे बुजुर्ग, महिलाएं बालक-बालिका की सुरक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग ने जनवरी से ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की है. मुख्यालय में ऑनलाइन निगरानी के कंप्यूटाइज बनाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक बालक-बालिका के 78 गृहों में लगभग 140 सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा. इससे बुजुर्गों […]
पटना : राज्यभर के 106 गृहों में रह रहे बुजुर्ग, महिलाएं बालक-बालिका की सुरक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग ने जनवरी से ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की है. मुख्यालय में ऑनलाइन निगरानी के कंप्यूटाइज बनाया गया है. अधिकारियों के मुताबिक बालक-बालिका के 78 गृहों में लगभग 140 सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जायेगा.
इससे बुजुर्गों की निगरानी और उनकी सेहत की देखभाल भी की जा सकेगी.बालक-बालिका गृहों में कम से कम दो टीवी लगाया जायेगा : अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बालक-बालिका गृहों में कम से कम दो टीवी लगाया जायेगा. 14-16 साल के बच्चों के लिये अलग से टीवी लगेगा. वहीं, बच्चों को शिक्षित करने के लिये दो कंप्यूटर एवं प्रिंटर के साथ लाइब्रेरी बनाया जायेगा. लाइब्रेरी में बच्चों के लिये एक अलमारी में किताबें, मैगजीन, अखबार रखा जायेगा और हर दिन का अखबार को एक साथ रखने के लिये अलग से व्यवस्था होगी.
विकलांग बच्चों के लिए हर सेंटर पर साइनेज
प्रत्येक गृह का रंगरोहन बेहतर किया जा रहा है. विकलांगों को परेशानी नहीं हो, इसके लिये सभी जगहों पर साइनेज आैर रैंप भी लगाया जायेगा. गृहों की पहचान आराम से हो जाये, इसके लिये राज्यभर के गृहों में एक ही कलर होगा. सभी कक्ष में एक रेडियो एवं म्यूजिक सिस्टम भी लगाया जायेगा. इसके लिये भी समाज कल्याण विभाग को वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है और बहुत जल्द काम पूरा होगा.