पटना : 30 से करबिगहिया-मीठापुर बस स्टैंड सड़क पर आवागमन बंद
फ्लाइओवर निर्माण के लिए किया जा रहा बंद पटना : इस सप्ताह शनिवार या रविवार से जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क पर आवागमन बंद कर दिया जायेगा. फ्लाइओवर के निर्माण के लिए वाहनों के परिचालन को बंद किया जा रहा है. मीठापुर बस स्टैंड जानेवाले करबिगहिया गोलंबर के पास […]
फ्लाइओवर निर्माण के लिए किया जा रहा बंद
पटना : इस सप्ताह शनिवार या रविवार से जीपीओ फ्लाइओवर होते हुए मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाली सड़क पर आवागमन बंद कर दिया जायेगा. फ्लाइओवर के निर्माण के लिए वाहनों के परिचालन को बंद किया जा रहा है.
मीठापुर बस स्टैंड जानेवाले करबिगहिया गोलंबर के पास से मीठापुर कृषि फॉर्म होते हुए जक्कनपुर थाने के पास निकलने वाली सड़क का इस्तेमाल करेंगे. मीठापुर बस स्टैंड की ओर से आनेवाले भी जक्कनपुर थाने की बगल से होते हुए कृषि फॉर्म होकर करबिगहिया गोलबंर पहुंच कर जीपीओ या चिरैयाटांड की ओर जा सकते हैं. वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने इसका निरीक्षण किया.
फ्लाइओवर के निर्माण में जगह की कमी
मिली जानकारी के अनुसार करबिगहिया से मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाले फ्लाइओवर के निर्माण में जगह की कमी को लेकर बाधा पहुंच रही है.
निर्माण के दौरान वाहनों के आवागमन से किसी भी तरह की घटना होने से इन्कार नहीं किया जा सकता है. निर्माण के लिए सड़क एरिया को जितना कवर किया जायेगा, उससे चार चक्के वाले वाहनों को आने-जाने में कठिनाई होगी. इस वजह से उस रास्ते को बंद करने का निर्णय लिया गया है, ताकि फलाइओवर निर्माण का काम तेजी से हो सके. पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने सड़क बंद किये जाने के संबंध में डीएम कुमार रवि को भी अवगत कराया है.
यह होगा वैकल्पिक रास्ता
करबिगहिया गोलंबर के पास से मीठापुर कृषि फॉर्म होते हुए जक्कनपुर थाने के पास निकलनेवाली सड़क का उपयोग कर सकते हैं.
फलाइओवर के निर्माण के लिए सड़क को बंद किया जा रहा है. मीठापुर बस स्टैंड की ओर जानेवाले और उधर से आनेवाले वैकल्पिक सड़क का इस्तेमाल करेंगे.
उमेश कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम
मोकामा : राजेंद्र सेतु पर दिन में छह चक्के वाले व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की अनुशंसा
मोकामा : राजेंद्र सेतु पर छह चक्के वाले व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक लगेगी. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने डीएम कुमार रवि से इसकी अनुशंसा की है. डीएम का आदेश मिलते ही स्थानीय पुलिस इस कार्रवाई में जुट जायेगी. सुबह पांच बजे से रात 10 बजे तक बालू, कंक्रीट व अन्य सामान की ढुलाई करने वाहन सेतु पार नहीं कर सकेंगे. स्थानीय पुलिस इसकी तैयारी पहले से ही कर रही है.
दरअसल सेतु के सड़क मार्ग की ढलाई टूटने को लेकर पिछले कई दिनों से वाहनों का परिचालन वनवे कराया जा रहा है. इससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है. इसको लेकर स्कूली बच्चों, बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी ओर लग्न को लेकर भी यह कदम उठाया जा रहा है. जाम के चलते शादी समारोह में जाने वाले लोग भी बेहाल रहते हैं. मालूम हो कि सेतु के सड़क मार्ग जर्जर होने को लेकर बैरिकेडिंग लगाकर भारी वाहनों को रोक दिया गया है, जिससे उत्तर बिहार में बालू ढुलाई के लिए ट्रैक्टरों व ट्रिपरों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. टूटी हुई सड़क की ढलाई की गयी थी, लेकिन ट्रैक्टरों व ट्रिपरों पर बालू की ओवरलोडिंग के चलते ढलाई दोबारा टूट गयी. मजबूरन वाहनों का परिचालन वनवे करना पड़ा. इसका असर आम लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है.