पटना : शिक्षक नियोजन में शामिल करने के लिए सड़क पर डीएलएड अभ्यर्थी

पटना : एनआइओएस डीएलएड शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान से विधानसभा घेराव करने के लिए आक्रोश मार्च निकाला. काफी संख्या में मौजूद संघ के सदस्यों ने डाकबंगला चौराहे को दो घंटों से अधिक समय तक पूरी तरह से जाम कर दिया. डाकबंगला से आगे बढ़ने पर डीएलएड शिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 9:38 AM
पटना : एनआइओएस डीएलएड शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को गांधी मैदान से विधानसभा घेराव करने के लिए आक्रोश मार्च निकाला.
काफी संख्या में मौजूद संघ के सदस्यों ने डाकबंगला चौराहे को दो घंटों से अधिक समय तक पूरी तरह से जाम कर दिया. डाकबंगला से आगे बढ़ने पर डीएलएड शिक्षक संघ के सदस्यों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान कई लोगों को गंभीर चोट भी आयी. लाठीचार्ज के बाद पुलिस 150 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार कर कोतवाली थाने ले गयी, जिन्हें देर शाम छोड़ दिया गया. प्रदर्शन के दौरान 12 से दो बजे तक गांधी मैदान से लेकर पटना जंक्शन की सड़कों पर गाड़ियां रेंगती रहीं. लाठीचार्ज के दौरान डाकबंगला पूरी तरह रणक्षेत्र बन गया था.
विभिन्न मांगों को लेकर सड़क पर उतरे थे शिक्षक
गौरतलब है कि एनआइओएस से डीएलएड कोर्स करने वाले शिक्षक छठे चरण के शिक्षक नियोजन में शामिल नहीं होने से मंगलवार को सड़क पर उतरे थे. वे समान डिग्री, समान अधिकार को मान्यता देने की मांग कर रहे थे.
एनआइओएस से डीएलएड सरकारी और निजी विद्यालय के उन शिक्षकों के लिए करवाया गया था, जो अप्रशिक्षित थे. इसमें बिहार से दो लाख 10 हजार 137 शिक्षक शामिल हुए थे. इनमें निजी विद्यालय के एक लाख 63 हजार 382 शिक्षक भी थे. ये शिक्षक दो साल का डीएलएड कोर्स कर चुके हैं, लेकिन यह कोर्स उन्हें 18 माह में कराया गया. इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने इनकी डिग्री को शिक्षक नियोजन में शामिल होने के लिए मान्यता नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version