7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 2020 विस चुनाव जीतने तक लालू की बधाई स्वीकार नहीं : जगदानंद सिंह

राज्य परिषद की बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की हुई ताजपोशी पटना : राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि वह अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बधाई तभी स्वीकार करेंगे, जब हमलोग मिशन 2020 के तहत प्रदेश में राजद की सरकार बनायेंगे. राष्ट्रीय […]

राज्य परिषद की बैठक में राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की हुई ताजपोशी
पटना : राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि वह अपने दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बधाई तभी स्वीकार करेंगे, जब हमलोग मिशन 2020 के तहत प्रदेश में राजद की सरकार बनायेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुझे नये पद की बधाई दी, तो मैंने उसे कबूल नहीं किया. बुधवार को राज्य परिषद की बैठक में अपनी ताजपोशी के बाद जगदानंद ने कहा कि चालाक लोगों ने हमें पिछले विस चुनाव में जीत के बाद भी सत्ता से बेदखल कर दिया. उहोेंने पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के बीच किसी भी तरह के मतभेद की खबरों को खंडन किया.
परिषद में इन नेताओं ने कुछ इस अंदाज में दी उन्हें बधाई
पूर्व मंत्री रमई राम ने कहा कि जगदानंद के साथ वे प्राण-प्रण से हैं और रहेंगे. राष्ट्रीय महासचिव कांति सिंह ने कहा कि पिछले अध्यक्ष सब की सुनते थे, आप भी आम कार्यकर्ताओं की ध्यान रखियेगा. पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सभी वर्ग के लोग उनके साथ है. पूर्व मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि जगदानंद हमारे अभिभावक हैं.
पूरी पार्टी उनके हर फैसले के साथ खड़ी है. हमें लालू प्रसाद को जेल से मुक्त कराने का संकल्प लेना चाहिए. वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि जगदानंद सिंह सिद्धांतवादी हैं. पार्टी में उनकी भूमिका रीढ़ की हड्डी की तरह रही है. उनका अनुशासन और अनुभव पार्टी के काम आयेगा. उन्होंने लालू प्रसाद को कर्पूरी ठाकुर के बाद नेता प्रतिपक्ष और बाद में मुख्यमंत्री बनाने में खास भूमिका निभायी थी. पूर्व अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मैं पूरी जिंदगी राजद की सेवा करता रहूंगा. मैं उनके साथ हूं.
तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है
नवनिर्वाचित अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि नवंबर, 2020 में नयी विधानसभा का गठन पूरा हो जायेगा. हमें तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना है. कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे वंचितों के लिए समय निकालें.
कर्पूरी की विरासत और लालू की समाजवादी नीति के साथ कुछ लोगों ने पद की लालच में धोखा दिया था. हमें भविष्य में सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि एक निर्मम सरकार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू को जेल में डाल रखा है. लेकिन, उनके विचारों को कैद नहीं किया जा सकता है. सम्मेलन में विधायक भोला यादव की तरफ से पेश उस प्रस्ताव को पारित किया किया, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों व विभिन्न पदों पर चयन के निर्णय का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें