पटना : टीपीएस कॉलेज में छात्रों का हंगामा

परीक्षा स्थगित. परीक्षा में बैठने से रोका, तो किया बहिष्कार टीपीएस कॉलेज से बदलकर कहीं और सेंटर करने की मांग कर रहे हैं हंगामा करनेवाले छात्र पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज में बुधवार को एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. कुछ छात्रों को वोकेशनल कोर्स सत्र 2018-20 की परीक्षा में बैठने से रोका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 9:15 AM
परीक्षा स्थगित. परीक्षा में बैठने से रोका, तो किया बहिष्कार
टीपीएस कॉलेज से बदलकर कहीं और सेंटर करने की मांग कर रहे हैं हंगामा करनेवाले छात्र
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के टीपीएस कॉलेज में बुधवार को एक बार फिर जोरदार हंगामा हुआ. कुछ छात्रों को वोकेशनल कोर्स सत्र 2018-20 की परीक्षा में बैठने से रोका गया. इस वजह से वहां काफी देर तक हंगामा चला. छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार भी कर दिया. इसके बाद विवि से प्रॉक्टर मनोज कुमार कॉलेज पहुंचे. वहां भी काफी देर तक हंगामा हुआ. अंतत: परीक्षा को स्थगित करने का आदेश दे दिया गया.
छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव सह अनुग्रह नारायण महाविद्यालय छात्र संघ के उपाध्यक्ष कन्हैया कौशिक एवं छात्र नेता कुकु यादव के नेतृत्व में छात्र हित में छात्रों का मुद्दा विश्वविद्यालय प्रशासन कुलानुशासक एवं छात्र कल्याण पदाधिकारी के सामने रखा. छात्र नेताओं की मांग है कि परीक्षा केंद्र टीपीएस कॉलेज को बदल कर दूसरे जगह बनाया जाये और शांति रूप से परीक्षा आयोजित हो. उन्होंने आरोप लगाया कि प्राचार्य उपेंद्र कुमार ने छात्रों को कॉलर पकड़कर बाहर निकाला, जिसके बाद छात्र भड़क गये.

Next Article

Exit mobile version