पटना : इ-टिकट के साथ दो दलाल धराये
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ को सूचना मिली कि श्रीकृष्णा नगर में स्थित साइबर कैफे में टिकट दलाली का खेल चल रहा है. इस सूचना के आधार पर बुधवार को आरपीएफ की टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाने के सहयोग से जेटलाइन कोरियर्स प्रालि में छापेमारी की. इस दौरान 27 हजार रुपये कीमत के 15 […]
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ को सूचना मिली कि श्रीकृष्णा नगर में स्थित साइबर कैफे में टिकट दलाली का खेल चल रहा है. इस सूचना के आधार पर बुधवार को आरपीएफ की टीम ने बुद्धा कॉलोनी थाने के सहयोग से जेटलाइन कोरियर्स प्रालि में छापेमारी की.
इस दौरान 27 हजार रुपये कीमत के 15 इ-टिकट के साथ दो दलाल को गिरफ्तार किया गया. रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया. मजिस्ट्रेट कॉलोनी में रहने वाला रंजीत कुमार साइबर कैफे संचालित करता है. इसके साथ पुनाईचक का कृष्ण मुरारी रहता है.