पटना : जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से किया पांच लाख का ट्रांजेक्शन

पटना : बेऊर थाने के महावीर कॉलोनी निवासी व शिक्षक रामप्रवेश प्रसाद के एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने पांच लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया. इस संबंध में रामप्रवेश प्रसाद ने बेऊर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. श्री प्रसाद ने कंपनी पर कार्रवाई करने व रुपये को वापस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 9:19 AM
पटना : बेऊर थाने के महावीर कॉलोनी निवासी व शिक्षक रामप्रवेश प्रसाद के एसबीआइ के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने पांच लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर लिया. इस संबंध में रामप्रवेश प्रसाद ने बेऊर थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. श्री प्रसाद ने कंपनी पर कार्रवाई करने व रुपये को वापस कराने का भी आग्रह किया है.
बताया जाता है कि जालसाजों ने पहले विश्वास में लिया और फिर उनसे कार्ड नंबर व ओटीपी पूछ लिया. इसके बाद पांच लाख का ट्रांजेक्शन कर लिया. अपनी लिखित शिकायत में रामप्रवेश प्रसाद ने बताया कि एसबीआइ क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर नंबर से उन्हें 22 नवंबर को फोन आया और जानकारी दी गयी कि कंपनी ने पांच हजार का वाउचर इनाम में दिया है. आज अंतिम तिथि है इसलिए उस वाउचर को भंजा लें, नहीं तो उसकी अवधि खत्म हो जायेगी.
इसके बाद विश्वास जमाने के लिए उसने कार्ड के संबंध में कुछ और जानकारियां दी. उसने बताया कि आपके कार्ड से एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन किया गया है और कार्ड की लिमिट पांच लाख रुपये हैं. चुंकि जिस नंबर से फोन किया गया था वह कस्टमर केयर का वास्तविक नंबर था.

Next Article

Exit mobile version