बक्सर सेंट्रल जेल गेट पर जवान को मारी गोली
बक्सर : सेंट्रल जेल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने बुधवार को गोली मार दी. घायल अवस्था में सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. जख्मी सुरक्षाकर्मी मनु सिंह राजपुर थाने […]
बक्सर : सेंट्रल जेल के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी को अपराधियों ने बुधवार को गोली मार दी. घायल अवस्था में सुरक्षाकर्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद पटना रेफर कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
जख्मी सुरक्षाकर्मी मनु सिंह राजपुर थाने के सरेंजा गांव के रहनेवाले हैं. बुधवार की अहले सुबह करीब तीन बजे होमगार्ड के जवान मनु सिंह जेल के दक्षिण गेट पर दो सैप जवान परमानंद दुबे और सुदामा कुमार के साथ ड्यूटी कर रहा था. इसी बीच चौसा की तरफ से एक युवक बाइक लेकर गेट के पास आया और गोली चला दी, जो मनु सिंह के पैर में लगी. गोली लगते ही सुरक्षाकर्मी ने इसकी सूचना अपने साथियों को दी. इसके बाद घटना की सूचना जेल प्रशासन को दी गयी.