Loading election data...

नयी पीढ़ी को मौका देते हुए लालू को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी की घोषणा कर देनी चाहिए : रामविलास

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित देश के अन्य वयोवृद्ध राजनेताओं को नयी पीढ़ी को मौका देते हुए अपने-अपने राजनीतिक उत्तराधिकारियों की घोषणा कर देनी चाहिए. पटना के बापू सभागार में लोजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2019 8:51 PM

पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान ने गुरुवार को कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद सहित देश के अन्य वयोवृद्ध राजनेताओं को नयी पीढ़ी को मौका देते हुए अपने-अपने राजनीतिक उत्तराधिकारियों की घोषणा कर देनी चाहिए. पटना के बापू सभागार में लोजपा के स्थापना दिवस पर आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए रामविलास ने अपने पुत्र चिराग पासवान के पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और भतीजा प्रिंस राज को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें शुभकामना दी, खुशी का इजहार किया और कहा ”हम तो दूसरे लोगों को भी कहेंगे भईया नया जेनरेशन है, छोड़ते (पार्टी पद) क्यों नहीं हो. लालू जी जेल में बंद हैं. अपने ही बच्चों में बनाना है (राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष). चाहे तेजस्वी, तेजप्रताप या मीसा को बनावें. किसी को भी बना दें.

झारखंड में सीबू सोरेन भी अपना (झामुमो प्रमुख का पद) पकड़े हुए हैं. मुलायम सिंह यादव को जबतक अखिलेश यादव ने नहीं हटाया तबतक पकड़े रहे. उधर, देवगौडा जी 93 साल के हो गये हैं. जबकि, अकाली दल के हैं सभी जगह. उन्होंने कहा, ” नया जेनरेशन आ गया है. अपने जीते जी देख लो कि हमने जिस पौधे को लगाया है वह पौधा फल फूल रहा है. हमारी जो आगे आने वाली पीढ़ी है. हर बाप को चाहत होनी चाहिए कि हम जितनी दूरी पर पहुंचे हैं, हमारी संतान चाहे बेटा हो या बेटी उससे भी आगे बढ़े. इसलिए पढाईए, लिखाईए अपना उत्ताधिकारी बनाकर उसे आगे बढ़ाने का काम कीजिए. हमलोगों ने किया.”

परिवारवाद करने के आरोप के बारे में रामविलास ने कहा ”ऐसा कोई एक पीढ़ी में कर सकता है. रामचंद्र पासवान को बढाये थे. एक बार जीत जाता पर चार बार एमपी (सांसद) रहा. पारस बाबू 1977 से विधायक रहे. चिराग नक्सल प्रभावित जमुई से चुनाव दोबारा भारी मतों जीते.”

Next Article

Exit mobile version