21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : तीन दिसंबर से शुरू होगी सीएम की जल-जीवन-हरियाली यात्रा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकल रहे हैं. तीन दिसंबर से उनकी जल-जीवन-हरियाली यात्रा पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के चंपापुर गनौली गांव से शुरू होगी. पहले चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों की तीन जगहों पर जल-जीवन-हरियाली सम्मेलन होगा. तीन अलग-अलग जगहों पर […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की यात्रा पर निकल रहे हैं. तीन दिसंबर से उनकी जल-जीवन-हरियाली यात्रा पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के चंपापुर गनौली गांव से शुरू होगी.
पहले चरण में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान और गोपालगंज जिलों की तीन जगहों पर जल-जीवन-हरियाली सम्मेलन होगा. तीन अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री तालाब और अाहर-पइन का निरीक्षण करेंगे. शाम में जिला मुख्यालयों में समीक्षा बैठक होगी. मुख्यमंत्री तीन दिसंबर को बगहा प्रखंड के चंपापुर गनौली गांव में चंपापुर एवं नंदी तालाब का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद कई योजनाओं का शिलान्यास और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
शाम पांच बजे बेतिया में समाहरणालय कक्ष में मुख्यमंत्री जल-जीवन-हरियाली से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करेंगे. अगले दिन चार दिसंबर को पूर्वी चंपारण की पीपरा पंचायत परिसर में पीपरा का भ्रमण करेंगे. इस दौरान दोपहर को अरेराज में आइटी सेंटर भवन का निरीक्षण और जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. शाम पांच बजे समाहरणालय परिसर में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
इसी प्रकार पहले चरण के अंतिम दिन पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के राजपुर टोला पांडे गांव में आम लोगों द्वारा विकसित तालाब और उसमें मछली पालन योजना का निरीक्षण करेंगे. दोपहर में जल-जीवन-हरियाली जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला गोपालगंज के लिए रवाना हो जायेगा. छह दिसंबर शुक्रवार को मुख्यमंत्री गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड की देवापुर पंचायत में तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे.
दोपहर में जागरूकता रैली को संबोधित करने के बाद शाम चार बजे गोपालगंज समाहरणालय में सीवान और गोपालगंज जिले के अधिकारियों के साथ जल-जीवन-हरियाली मिशन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री, जिले से आने वाले विधायक और विधान पार्षदों के अलावा मुख्य सचिव दीपक कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा जिलों में तैनात अधिकारियों को भी मौजूद रहने को कहा गया है.
सीएम की 11वीं यात्रा
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की यह 11वीं यात्रा होगी. इसके पहले उन्होंने 2005 में न्याय यात्रा फिर सेवा यात्रा, विश्वास यात्रा, अधिकार यात्रा के तौर पर राज्य में घुम-घुम कर विकास योजनाओं का फीडबैक लिया है.
बगहा के चंपापुर गनौली गांव से शुरू होगी
पहला चरण में यात्रा
तीन दिसंबर पश्चिमी चंपारण
चार दिसंबर पूर्वी चंपारण
पांच दिसंबर सीवान
छह दिसंबर गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें