नौबतपुर: हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के बालाठाकुर गांव के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार से जा रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. प्रशासन की मदद से दोनों मृतक युवकों को फुलवारीशरीफ भेज दिया गया. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ के भेलूरा […]
नौबतपुर : थाना क्षेत्र के बालाठाकुर गांव के पास गुरुवार की शाम तेज रफ्तार से जा रही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. हादसे में एक बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी.
प्रशासन की मदद से दोनों मृतक युवकों को फुलवारीशरीफ भेज दिया गया. बताया जाता है कि फुलवारीशरीफ के भेलूरा रामपुर जानीपुर निवासी स्व उमेश सिंह के पुत्र त्रिलोकी कुमार (23 वर्ष) और नौबतपुर के रघुनाथपुर राजेंद्र राम का पुत्र अरुण कुमार 25 वर्षीय दोनों दोस्त थे. गुरुवार की शाम को दोनों एक साथ बाइक से किसी काम से नौबतपुर के कराई गांव गये थे. वहां से दोनों वापस लौट रहे थे. इस बीच नौबतपुर क्षेत्र के बाला ठाकुर गांव के पास तीखा मोड़ होने के कारण अचानक इनकी बाइक की तेज रफ्तार में आ रही दूसरी से टक्कर हो गयी.
दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि दूसरी बाइक सवार घटना के बाद भाग निकले. दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए ग्रामीणों ने नौबतपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने दोनों की हालत नाजुक देख पटना उचित इलाज के लिए रेफर कर दिया. जहां दोनों की रास्ते में ही मौत हो गयी.