पटना : जलजमाव से परेशान चित्रकूट नगर वार्ड 35 के लोग
पटना : दानापुर स्थित चित्रकूट नगर वार्ड नंबर 35 में जलजमाव से लोग अब भी परेशान हैं. पानी सड़ चुका है, जिसकी बदबू के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी में मच्छरों भी पनप रहे हैं. कई लोग डेंगू की चपेट में भी आ चुके हैं. इसी […]
पटना : दानापुर स्थित चित्रकूट नगर वार्ड नंबर 35 में जलजमाव से लोग अब भी परेशान हैं. पानी सड़ चुका है, जिसकी बदबू के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंदे पानी में मच्छरों भी पनप रहे हैं. कई लोग डेंगू की चपेट में भी आ चुके हैं.
इसी गंदे पानी से होकर बच्चे स्कूल जाने को मजबूर हैं. यह इलाका दानापुर नगरपालिका से करीब 500 मीटर की दूरी पर है. स्थानीय निवासियों ने कहा कि यहां से पानी निकलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. नाला पूरी तरह से बन नहीं पाया है. इस बारे में दीपक कुमार कहते हैं कि कई बार वार्ड पार्षद को कंप्लेन किया गया है, लेकिन वह नगरपालिका कर्मी पल्ला लेते हैं. अधिकारी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
नाला नहीं बनने के कारण हो रही परेशानी
लोगों का कहना है कि यह बारिश का पानी नहीं है, बल्कि घरों से निकलने वाला पानी है, जो आसपास जमा हो जाता है. इसी कारण जलजमाव है. इसके लिए बड़े पैमाने पर नाला बनाना होगा. बहुत पहले नाला बनने का काम हुआ था, लेकिन नगरपालिका से ठेकेदार को भुगतान राशि नहीं मिल पायी है. इसी कारण नाला नहीं बन सका है.
रीता सिंह, वार्ड पार्षद, वार्ड नंबर-35