पटना : राज्य में 35 स्टॉलों से बेचा जा रहा है प्याज : मंत्री
निजी बातचीत वायरल करने का आरोप, इंसाफ की गुहार पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी अपना आवेदन देने पहुंची. उन्होंने आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा से कहा कि पिछले तीन दिनों से बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले विनोद मेहता साजिश के तहत सोशल मीडिया […]
निजी बातचीत वायरल करने का आरोप, इंसाफ की गुहार
पटना : बिहार राज्य महिला आयोग में गुरुवार को महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी अपना आवेदन देने पहुंची. उन्होंने आयोग की अध्यक्ष दिलमणी मिश्रा से कहा कि पिछले तीन दिनों से बुद्धा कॉलोनी के रहने वाले विनोद मेहता साजिश के तहत सोशल मीडिया पोर्टल के माध्यम से उनकी निजी बातचीत को वायरल कर दिया है. इससे उनकी निजी जिंदगी पर असर पड़ रहा है. इस वीडियो से उनकी गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की गयी है.
उन्होंने बताया कि कुछ सालों पहले विनोद की पत्नी मंच से जुड़ी हुई थी और उसी वक्त उनके साथ यह बातें हुई थीं जो काफी निजी थी. वायरल वीडियो के जरिये वे न सिर्फ उनकी गरिमा पर बल्कि महिला विकास मंच से जुड़ी हर महिलाओं की गरिमा पर लांछन लगा रहे हैं. इसका साक्ष्य उन्होंने अपने आवेदन के साथ दिया है. इस वीडियो की वजह से उनके साथ उन सभी महिलाओं के चरित्र पर उंगली उठ रही है, जिसका असर हम सभी के पारिवारिक जिंदगी पर पड़ रहा है. इसलिए मैं चाहती हूं कि विनोद मेहता पर कानूनी कार्रवाई की जाये और पोर्टल के मालिक को बिना साक्ष्य किसी के निजी जिंदगी पर आरोप लगा चैनल पर वीडियो दिखाने के लिए सजा दी जाये.