पटना : मौर्यालोक समेत तीन जगह नहीं लगेगा पार्किंग शुल्क
पटना : निगम क्षेत्र में 74 वाहन पार्किंग स्थल चिह्नित हैं, जिनके रखरखाव को लेकर हर वर्ष बंदोबस्ती की जाती है. लेकिन, इस वर्ष 77 वाहन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की गयी. तीन नये पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती होने से ट्रैफिक व्यवस्था और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब नगर आयुक्त अमित कुमार […]
पटना : निगम क्षेत्र में 74 वाहन पार्किंग स्थल चिह्नित हैं, जिनके रखरखाव को लेकर हर वर्ष बंदोबस्ती की जाती है. लेकिन, इस वर्ष 77 वाहन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती की गयी. तीन नये पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती होने से ट्रैफिक व्यवस्था और स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय ने पहली बार हुए तीन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती रद्द करने का निर्णय लिया है.
इसको लेकर संबंधित अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है. रिपोर्ट आने के बाद इसे रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स परिसर, बिस्कोमान भवन के समीप और कंकड़बाग के ऑटो स्टैंड के समीप नयी पार्किंग बनायी गयी है. इसकी बंदोबस्ती को लेकर एजेंसी चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. एकरारनामा नहीं किया गया है. बावजूद चयनित एजेंसी ने शुल्क वसूलना शुरू कर दिया था.