पटना : पीयू के प्रोफेसर को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

पटना . पीयू के अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स के प्रोफेसर डा महेश चंद्र प्रसाद को बुधवार की रात 8.40 बजे किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. फोन करने वाले ने प्रोफेसर को कहा कि आप बहुत नियम कानून से चलते हैं, काफी मुश्किल में पड़ जायेंगे. आपके घर का भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 9:04 AM
पटना . पीयू के अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स के प्रोफेसर डा महेश चंद्र प्रसाद को बुधवार की रात 8.40 बजे किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. फोन करने वाले ने प्रोफेसर को कहा कि आप बहुत नियम कानून से चलते हैं, काफी मुश्किल में पड़ जायेंगे.
आपके घर का भी पता मुझे मालूम है. जब प्रोफेसर महेश चंद्र ने नाम पूछा तो उसने कहा कि अगर नाम जान जायेंगे तो और भी परेशान हो जायेंगे. इस संबंध में महेश चंद्र प्रसाद ने पीरबहोर थाने को लिखित शिकायत दी है. पीरबहोर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उस नंबर की जांच कर रही है, जिससे फोन कॉल आया था. प्रोफेसर महेश चंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी पीरबहोर पुलिस को दे दी गयी है.
पटना : एक लाख की एलसीडी टीवी, दो लाख का पलंग, महंगे एसी-फ्रिज व म्यूजिक सिस्टम से सुसज्जित कमरे को देख कर पुलिस दंग रह गयी.
यह कमरा किसी बड़े बिजनेसमैन का नहीं, बल्कि महिला से चेन लूट के आरोपित दो लुटेरों का था. कमरे में अय्याशी के सारे महंगे सामान मौजूद थे. लुटेरों कमरे में इतने महंगे सामान के हाेने की उस समय जानकारी मिली जब पाटलिपुत्र थाने की पुलिस गुरुवार को दोनों के फ्लैट पर कुर्की-जब्ती करने पहुंची. एक चेन लुटेरा सिकंदर अहमद का फ्लैट सुल्तानगंज थाने के दरगाह के करबला रोड में था. सिकंदर ने एक मकान में दो कमरे का फ्लैट किराये पर ले रखा था और आराम के सारे सामान की व्यवस्था कर रखी थी.
पुलिस टीम ने पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फ्लैट में रखे सारे सामान को अपने कब्जे में ले लिया और वापस लौट आयी. इसी प्रकार दूसरे लुटेरे मो साहेब का घर सुल्तानगंज के नौधरवा इलाके में था. उसके भी घर से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत का सारा सामान अपने कब्जे में ले लिया.
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में सोने की चेन व झुमका लूटने के मामले में है फरार
पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को राजीव नगर के केशरी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी से अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर सोने की चेन व झुमका छीन लिया था. मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया था.
लेकिन पाटलिपुत्र पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में पता कर लिया कि किसने घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद सिकंदर अहमद व मो साहेब को पकड़ने के लिए सुल्तानगंज स्थित उसके घर पर छापेमारी की, लेकिन दोनों फरार थे. इसके बाद पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया करते हुए न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश प्राप्त कर लिया और गुरुवार को कार्रवाई कर दी. पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि इन दोनों ने चेन लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर में भी रुपयों की लूट मामले में शामिल अपराधियों की तस्वीर इन लोगों से मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version