नयी दिल्ली / पटना : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आतंकवादी कहे जाने पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है. गिरिराज सिंह ने कहा है कि ”राहुल गांधी के पास कोई अधिकार नहीं है कि बिना आधार के किसी भी माननीय सदस्य को आतंकवादी कहें. उन्हें देश और सदन से तुरंत माफी मांगनी चाहिए.” मालूम हो कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
राहुल गांधी के पास कोई अधिकार नहीं है कि बिना आधार के किसी भी माननीय सदस्य को आतंकवादी कहें।
उन्हें देश और सदन से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 29, 2019
माफी मांग चुकी हैं साध्वी प्रज्ञा
लोकसभा में दिये बयान के लिए बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सदन में माफी मांगी. साथ ही कहा कि उनके बयान को ”तोड़-मरोड़कर पेश किया गया”. कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रज्ञा ठाकुर से बिना शर्त माफी मांगने की मांग करते हुए उनके बयान पर पुरजोर विरोध जताया था.
राहुल गांधी बोले- प्रज्ञा पर दिये बयान पर कायम हूं
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि वह लोकसभा में विवादित बयान देनेवाली भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह को ‘आतंकवादी’ बतानेवाली अपनी टिप्पणी पर कायम हैं. अपने खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की बीजेपी की मांग के बारे में कहा कि इससे उन्हें कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा, ”गोडसे भी हिंसा का प्रयोग करता था और यह (प्रज्ञा) भी हिंसा का प्रयोग करती हैं.” यह पूछे जाने पर क्या वह प्रज्ञा को ‘आतंकवादी’ बतानेवाली टिप्पणी पर कायम हैं, तो गांधी ने कहा, ”हां, जो मैंने ट्विटर पर लिखा है, उस पर कायम हूं.”
Terrorist Pragya calls terrorist Godse, a patriot.
A sad day, in the history of
India’s Parliament.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2019