पटना विवि छात्र संघ चुनाव : आज जारी होगी प्रत्याशियों की सूची, दिन भर चली स्क्रूटनी, ग्रिवांस सेल का हुआ गठन

अगले दिन कुलपति के पास कर सकते हैं अपील जिनका फॉर्म रद्द होता है वे आज करेंगे शिकायत पटना : पटना विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दिन भर छात्र संघ चुनाव के नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी चली. शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. दूसरी तरफ ग्रिवांस सेल का गठन शुक्रवार को कर दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 7:08 AM
अगले दिन कुलपति के पास कर सकते हैं अपील
जिनका फॉर्म रद्द होता है वे आज करेंगे शिकायत
पटना : पटना विश्वविद्यालय में शुक्रवार को दिन भर छात्र संघ चुनाव के नॉमिनेशन फॉर्म की स्क्रूटनी चली. शनिवार को प्रत्याशियों की सूची जारी होगी. दूसरी तरफ ग्रिवांस सेल का गठन शुक्रवार को कर दिया गया है. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन की सेल की अध्यक्षता करेंगे. वहीं, प्रॉक्टर रजनीश कुमार, रजिस्ट्रार मनोज मिश्र, सीनियर डीन प्रो मो शरीफ व सीनियर प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद उक्त कमेटी में शामिल हैं.
जिनका फॉर्म रद्द होगा वे उक्त सेल में शनिवार को शिकायत दर्ज कर सकते हैं. सेल के द्वारा उसी दिन सुनवाई की जायेगी. इसके बाद अगर वे संतुष्ट नहीं होते हैं तो कुलपति के पास अगले दिन अपील कर सकते हैं. फाइनल सूची जारी होने के पहले कुलपति के द्वारा भी सुनवाई कर दी जायेगी.
कल जारी होगी फाइनल लिस्ट, पीयू कैंपस में जोर-शोर से शुरू हुआ प्रचार
एक दिसंबर को नाम वापसी है. एक को ही कुलपति द्वारा भी शिकायत का निबटारा कर दिया जायेगा. एक दिसंबर को ही शाम साढ़े छह बजे फाइनल प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी. इसके बाद प्रचार अभियान शुरू होगा. वर्तमान में औपचारिक रूप से प्रचार अभियान चल रहा है. पांच को अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों के लिए ओपन फोरम पर एक डिबेट आयोजित की जायेगी जो पटना कॉलेज में होगा.
सात को चुनाव होंगे और उसी दिन देर रात रिजल्ट की घोषणा कर दी जायेगी. पटना. पटना विश्वविद्यालय कैंपस में जोर-शोर से प्रचार अभियान चल रहा है. पटना विवि में कैंपस पर पूरी तरह से चुनावी रंग चढ़ चुका है.
हर प्रत्याशी जनसंपर्क में जुट गया है. अधिक जोर पटना वीमेंस कॉलेज व मगध महिला कॉलेज पर है. दोनों ही कॉलेजों में प्रचार अभियान सबसे अधिक चल रहा है, क्योंकि हर प्रत्याशी की निगाहें इन्हीं कॉलेजों में हैं. कारण है कि यहां सबसे अधिक छात्राओं की संख्या है और जितना अधिक इन छात्राओं का जिन दलों पर होगा, उनका जीतना लाजिमी है. लगभग सभी संगठन प्रचार अभियान चला रहे हैं. चाहे वह एबीवीपी हो या छात्र राजद. छात्र जदयू, एआइएसएफ व जनाधिकार छात्र परिषद गठबंधन के उम्मीदवार अलग अलग प्रचार अभियान चला रहे हैं. हम का छात्र विंग भी चुनाव लड़ रहा है.
सीवाइएसएस ने चलाया जनसंपर्क अभियान : सीवाइएसएस से सचिन मिश्र चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वे उपाध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ रहे हैं. सचिन साउथ एशियाइ खेल में भारत के तरफ से खेलते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है, खेल के साथ ही यह लगातार कला के क्षेत्र में भी सक्रिय हैं. उन्होंने खेल संबंधित मुद्दों को उठाया है.
आइसा ने चलाया प्रचार अभियान : छात्र संगठन आइसा ने पटना विवि चुनाव में अकेले चुनाव में उतरा आज पटना कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, साइंस कॉलेज, दरभंगा हाउस में चला प्रचार.
कॉर्डिनेशन कमेटी आइसा राज्य अध्यक्ष मोख्तार और राज्य सह सचिव के नेतृत्व में प्रचार का जिम्मा अलग-अलग टीम कर रही है. सेंट्रल पैनल के प्रत्याशी अध्यक्ष प्राची, महासचिव अपूर्व प्रकाश झा,उपाध्यक्ष गुलाम रब्बानी, कोषाध्यक्ष कोमल हर कॉलेज में एक साथ घूम रही है.

Next Article

Exit mobile version