पीएचइडी ने मांगा स्थायी और संविदा पर बहाल अधिकारियों व कर्मियों से शपथपत्र
पटना : राज्य भर में दहेज लेने और देने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को पूर्व में दिया है. ऐसे में सरकार ने सभी विभागों में संविदा पर बहाल होने वालों नये कर्मी व अधिकारियों से भी इस संबंध में शपथपत्र लेने का निर्देश दिया है. इस निर्देश के आलोक में बाद पीएचइडी ने स्थायी और संविदा पर बहाल होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों से शपथपत्र मांगा है और सख्ती से कहा गया है कि बिना शपथपत्र जमा किये बहाली की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं माना जायेगा.
विभाग ने बहाली की प्रक्रिया में किया उल्लेख : विभाग ने सभी इंजीनियरों की बहाली प्रक्रिया में इसका उल्लेख किया है, जिसमें बहाल होने वाले इंजीनियरों को जानकारी दी गयी है कि उनको क्या-क्या कागजात लाना है, जिसकी जांच की जायेगी.
पुराने अधिकारियों को भी देना है शपथपत्र : विभाग के अनुसार शपथपत्र पुराने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी देना है.इस शपथपत्र को देने के लिए सभी को जानकारी दी गयी है. इसमें बहुत से अधिकारियों ने पूर्व में शपथपत्र दे रखा है, तो कुछ ने नहीं भी दिया है. उन सभी को इसे देने के लिए रिमाइंड हर दिन भेजा जा रहा है.