पटना : सिविल कोर्ट में पेशी के दौरान पकड़ा गया एक संदिग्ध

पटना : सिविल कोर्ट में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह की पेशी के दौरान एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है. युवक ने पुलिस को अपना नाम राजा बताया है और यह जानकारी दी कि वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और कुछ काम से सिविल कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2019 8:10 AM
पटना : सिविल कोर्ट में शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह की पेशी के दौरान एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा और उससे पूछताछ की जा रही है. युवक ने पुलिस को अपना नाम राजा बताया है और यह जानकारी दी कि वह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है और कुछ काम से सिविल कोर्ट में आया था.
हालांकि अनंत सिंह के सहयोगी बंटू सिंह ने कहा कि उक्त युवक कुख्यात अपराधी प्रकाश सिंह का सहयोगी है और उसके साथ विधायक अनंत सिंह व उनकी हत्या करने के उद्देश्य से आया था. लेकिन हमलोगों ने उसे देख लिया तो प्रकाश सिंह वहां से निकल भागा, जबकि सहयोगी पकड़ा गया. प्रकाश सिंह ने लखीसराय में पप्पू मेहता की हत्या की थी. बंटू ने बताया कि युवक के मोबाइल फोन में प्रकाश सिंह का नंबर सेव था. उस पर उस समय प्रकाश सिंह का कॉल भी आ रहा था. पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. युवक से पूछताछ जारी है.
अनंत सिंह के समर्थकों और पुलिस ने संदिग्ध युवक को पकड़ा
बताया जाता है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह को पेशी के लिए शुक्रवार को कोर्ट में लाया गया था. इसी बीच कुछ संदिग्धों को देखा कर अनंत सिंह समर्थकों ने हंगामा कर दिया और उसे पकड़ने के लिए दौड़े. अचानक हुए इस घटना के बाद सिविल कोर्ट इलाके में रहे लोग अवाक रह गये. इसके बाद एक युवक को पकड़ लिया. हालांकि, वहां पर पुलिस भी पहुंची और तुरंत ही युवक को अपने कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version