पटना : चार तक सभी स्कूलों को करना है सोख्ते का निर्माण
पटना : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ कार्यक्रम के तहत सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों में सोख्ता निर्माण करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने सभी विद्यालय के प्राचार्य को कहा कि पानी के श्रोत (नल या चापाकल) के पास सोख्ते का निर्माण चार दिसंबर तक करा लें. इसकी जानकारी […]
पटना : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने ‘जल-जीवन-हरियाली’ कार्यक्रम के तहत सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों में सोख्ता निर्माण करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने सभी विद्यालय के प्राचार्य को कहा कि पानी के श्रोत (नल या चापाकल) के पास सोख्ते का निर्माण चार दिसंबर तक करा लें. इसकी जानकारी विभाग को देनी जरूरी है. सभी विद्यालयों में सोख्ता निर्माण किया जाना अनिवार्य है. विद्यालयों के परिसर में व उसके आसपास सोख्ता निर्माण योग्य ईंट का टुकड़ा व बालू उपलब्ध रहता है. जिसका उपयोग सोख्ता निर्माण में किया जा सकता है.