पटना : 20 दिनों से अल्ट्रासाउंड बंद, मरीज परेशान
पटना : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में करीब 20 दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. इसके कारण हर रोज मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में जाना पड़ता है. इससे गरीब मरीजों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पड़ रहा है. बतां दें कि यहां अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह […]
पटना : न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में करीब 20 दिनों से अल्ट्रासाउंड जांच बंद है. इसके कारण हर रोज मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्हें निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिक में जाना पड़ता है. इससे गरीब मरीजों पर अनावश्यक आर्थिक दबाव पड़ रहा है. बतां दें कि यहां अल्ट्रासाउंड जांच पूरी तरह से नि:शुल्क होती है.
जबकि, निजी क्षेत्र में इसके लिए800 से 1200 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. जानकारी के अनुसार अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच करने वाले डॉक्टर का ट्रांसफर 20-25 दिन पूर्व ही हो गया था. इसके बाद से यह जांच बंद है. नये डॉक्टर ने तीन-चार दिन पूर्व ज्वाइन भी कर लिया है. लेकिन, नियम और कानून का पालन करने के लिए होने वाली प्रक्रिया के कारण जांच अब तक शुरू नहीं हो पायी है.
दो से तीन दिनों में जांच हो जायेगी शुरू
डॉक्टर के ट्रांसफर होने से यह परेशानी हुई है. लेकिन, अब नये डॉक्टर आ चुके हैं. कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने में लगने वाले समय के कारण अब तक जांच शुरू नहीं हो पायी है. उम्मीद है कि दो से तीन दिनों के अंदर अल्ट्रासाउंड की जांच शुरू हो जायेगी.
डॉ मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल