पटना : कुशवाहा की नाटक का हिस्सा बन गये तेजस्वी: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे उपेंद्र कुशवाहा की नाटक का हिस्सा बन गये. तेजस्वी महागठबंधन के नेता हैं और अब उपेंद्र कुशवाहा नेता बनना चाहते हैं. जितने भी नेता उनका अनशन तुड़वाने पहुंचे थे, उन सबकी राजनीति मर चुकी […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने शनिवार को तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वे उपेंद्र कुशवाहा की नाटक का हिस्सा बन गये. तेजस्वी महागठबंधन के नेता हैं और अब उपेंद्र कुशवाहा नेता बनना चाहते हैं.
जितने भी नेता उनका अनशन तुड़वाने पहुंचे थे, उन सबकी राजनीति मर चुकी है. सब अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी कुछ ज्यादा ही संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उनको लालू विरासत के साथ अपने आपको भी बचाना है. संजय सिंह ने कहा है कि उपेंद्र कुशवाहा का फैसला जनहित को ध्यान में रखकर नहीं, बल्कि अपनी राजनीति को ध्यान में रखकर लिया गया निर्णय है.
वे एक अवसरवादी की तरह साढ़े चार साल तक सत्ता में रहे और आज बाहर होते ही विधवा विलाप कर रहे हैं. जनता उनकी नाटकबाजी बखूबी समझ रही है. आज वे केंद्र की राजग सरकार को शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर कोस रहे हैं लेकिन अगर ऐसा है तो यह केंद्रीय मंत्री के तौर पर उनकी विफलता है.