डेहरी-सासाराम रेललाइन पर 120 की स्पीड से दौड़ेंगी 19 ट्रेनें

डेहरी (रोहतास) : देश के सबसे व्यस्ततम ग्रेड कॉर्ड रेलखंड मुगलसराय-सासाराम-डेहरी-गया रूट पर मुगलसराय मंडल ने 19 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों की गति बढ़ाने का फैसला किया है. मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि हमारी कोशिश रही है कि उपलब्ध संसाधनों का सही दिशा में अधिकतम उपयोग किया जाये. इस क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 8:54 AM
डेहरी (रोहतास) : देश के सबसे व्यस्ततम ग्रेड कॉर्ड रेलखंड मुगलसराय-सासाराम-डेहरी-गया रूट पर मुगलसराय मंडल ने 19 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों की गति बढ़ाने का फैसला किया है. मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक पंकज सक्सेना ने बताया कि हमारी कोशिश रही है कि उपलब्ध संसाधनों का सही दिशा में अधिकतम उपयोग किया जाये.
इस क्षेत्र में हमें लगातार सफलता भी मिल रही है. इसी संदर्भ में इस रूट पर हाइ स्पीड टेस्ट के लिए कुछ स्पेशल एक्सप्रेस व राजधानी ट्रेनें चला कर ट्रायल किया गया था. ट्रायल आशा के अनुरूप रहा. मंडल में हुए कई स्टेशनों की इंटरलाकिंग व ट्रेकों के लगातार अनुरक्षण से भी हमें बेहतर परिणाम मिले हैं. इस लिए मुगलसराय मंडल के मुगलसराय-डेहरी- गया रेल खंड पर चलने वाली 19 जोड़ी महत्वपूर्ण ट्रेनों की गति बढ़ाने का फैसला लिया गया है.
अपराध रोकने को लोग भी हों जागरूक
बेगूसराय : अपराध रोकना केवल पुलिस का काम नहीं है. जब तक जनता पूरी तरह से नहीं जागेगी अपराधियों पर नियंत्रण कभी नहीं हो सकता है. जब तक अपराधियों के खिलाफ एक माहौल नहीं बनेगा अपराध पर अंकुश लगाना पूरी तरह से संभव नहीं है. उक्त बातें डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने जिला व्यवसायी महासंघ की ओर से शनिवार को शहर के केडीएम के सभागार में आयोजित व्यवसायी-पुलिस संवाद कार्यक्रम के दौरान कहीं. इस मौके पर उन्होंने व्यवसायियों के साथ संवाद के दौरान अपनी बातें रखी और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. सोना लूटकांड में सराहनीय कार्य करने को लेकर एसपी, एएसपी ,डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष व सिपाही स्तर के कुल 34 लोगों को डीजीपी ने सम्मानित किया़

Next Article

Exit mobile version