पटना : गांधी मैदान क्षेत्र स्थित ज्ञान भवन के बापू सभागार में गुरुवार की रात पुलिस ने मो सनोवर व मो वकील नाम के दो शातिर पॉकेटमारों को गिरफ्तार किया. लोक जनशक्ति पार्टी के स्थापना दिवस के दिन आयोजित कार्यक्रम के दौरान दोनों एक नेता की जेब से रुपये चुरा रहे थे.
इस दौरान सुरक्षा में लगी पुलिस की नजर पड़ी और दोनों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आयी. पूछताछ से पता चला कि वे बैंक रोड स्थित एक अपार्टमेंट में किराये के फ्लैट में रहते हैं, जहां पुलिस ने छापेमारी कर चोरी के छह लाख रुपये कैश व 20 लाख के गहने बरामद किये . दोनों भागलपुर के रहने वाले हैं.
पुलिस ने की फ्लैट में छापेमारी
पूछताछ के बाद पुलिस ने मो सनोवर व मो वकील के फ्लैट में छापेमारी की, जहां अलमारी में रखे चोरी के छह लाख रुपये कैश और करीब 20 लाख रुपये के गहने बरामद किये गये. एक मंगलसूत्र, 10 चूड़ी, डेढ़ दर्जन अंगूठी, दो चेन, दो हार, चार झुमके आदि कई ज्वेलरी बरामद की गयी. दोनों रैली, जुलूस, प्रदर्शन में आये लोगों को टारगेट करते थे. पुलिस उनके गैंग के बाकी पॉकेटमारों की तलाश में जुट गयी है.