प्रदूषण में पटना देश में तीसरे नंबर पर
पटना : पटना में वायु प्रदूषण के हालात में सुधार नहीं हो रहा है. बीते एक सप्ताह तक पटना की स्थिति देश के टॉप पांच प्रदूषित शहरों में बनी हुई है. शनिवार को भी देश स्तर पर जारी एयर क्वालिटी इंडैक्स के अनुसार सिलीगुड़ी टॉप पर पहुंच गया है. सिलीगुड़ी का एयर क्वालिटी इंडैक्स में […]
पटना : पटना में वायु प्रदूषण के हालात में सुधार नहीं हो रहा है. बीते एक सप्ताह तक पटना की स्थिति देश के टॉप पांच प्रदूषित शहरों में बनी हुई है. शनिवार को भी देश स्तर पर जारी एयर क्वालिटी इंडैक्स के अनुसार सिलीगुड़ी टॉप पर पहुंच गया है.
सिलीगुड़ी का एयर क्वालिटी इंडैक्स में 339 अंक दर्ज किया गया, जो अधिक खराब स्थिति की रिपोर्ट करता है. दूसरे नंबर पर वाराणसी में एयर क्वालिटी इंडैक्स में 339 अंक दर्ज किया गया. जबकि, पटना देश भर में तीसरे नंबर पर एयर क्वालिटी इंडैक्स में 312 अंक दर्ज किया गया. जो अधिक खराब स्थिति की रिपोर्ट करता है. उसी प्रकार मुजफ्फरपुर का इंडैक्स 294 और गया का इंडैक्स 230 अंक दर्ज किया गया.