पटना :आयकर गोलंबर से हड़ताली मोड़ तक पक्का नाला बनेगा

पटना : हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक हटाये गये अतिक्रमण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई आवश्यक निर्देश दिये. इसमें कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग शहाब आलम को निर्देश दिया कि हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर तक कच्चा नाला को पक्का नाला किया जाये. हड़ताली मोड़ के उत्तरी भागों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2019 10:30 AM
पटना : हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक हटाये गये अतिक्रमण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने कई आवश्यक निर्देश दिये. इसमें कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग शहाब आलम को निर्देश दिया कि हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर तक कच्चा नाला को पक्का नाला किया जाये. हड़ताली मोड़ के उत्तरी भागों में माउंट कारमेल स्कूल के पास जहां से अतिक्रमण हटाया गया है, नाला को पक्का नाला में बदल कर दीवार से सटाकर सर्विस लेन बनाया जाये. हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर तक फुटपाथ बनाया जाये. फुटपाथ के आगे साइकिल लेन बनाया जाये.
हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर तक पेवर ब्लॉक लगाया जाये. वहीं, भवन निर्माण को निर्देश दिया कि पेड़ों के रखरखाव के लिए पेड़ के चारों तरफ बने चबूतरों को हटाया जाये. प्रमंडलीय आयुक्त ने एसपी ट्रैफिक डी अमरकेश को निर्देश दिया कि आइजीआइएमएस में पुलिस भवन निर्माण द्वारा बनाये गये संरचना में टीओपी बनाने के लिए स्वीकृति के लिए प्रस्ताव वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सरकार को भेजे. माउंट कारमेल स्कूल के लिए अलग लेन बनाने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version